Surprise Me!

swm news: दीवार में छेद कर गोदाम में घुसे चोर, ढाई लाख की सिगरेट व तीस हजार नकदी पार

2025-07-12 56 Dailymotion

मलारना डूंगर. दीवार में छेद कर चोर कस्बे में किराना के एक थोक विक्रेता के गोदाम से ढाई लाख रुपए कीमत की ब्रांडेड सिगरेट व 30 हजार रुपए नकदी उड़ा ले गए। घटना बीती शुक्रवार आधी रात की बताई गई है। नकाबपोश दो संदिग्ध लोग पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। इनमें से एक के हाथ में लोहे का सब्बल नजर आ रहा है। पुलिस को टूटी दीवार के पास लोहे का सब्बत भी मिला है। माना जा रहा है कि चोरों ने दीवार में छेद करने के लिए ही सब्बल खरीदा होगा। घटना की सूचना पर शनिवार सुबह थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार सोलंकी मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। साथ ही घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया। घटना को लेकर दुकान मालिक कैलाश चंद्र मित्तल की ओर से चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Buy Now on CodeCanyon