बाड़मेर जिले के गिराब थाना क्षेत्र की कुम्हारों की ढाणी (मगरा) में गुरुवार देर रात पति ने पत्नी पर हमला कर धारदार तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी जोधपुर की ओर भाग गया था, लेकिन पुलिस टीमों ने शिव के पास बस में सवारी करते समय उसे पकड़ लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति मोहिम को पत्नी पर शक था। इसी को लेकर कई बार दोनों के बीच बहस और मनमुटाव होता था। हालांकि किस बात पर शक था, इसका खुलासा नहीं हुआ है। आरोपी कुछ दिन पहले सिरोही जाकर तलवार खरीदकर लाया था।तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया<br />पत्नी की हत्या के मामले में सूचना के बाद गिराब थाना पुलिस और रामसर वृत्त के डिप्टी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मजदूरी करता है। पुलिस ने बताया कि मोहिम की शादी वर्ष 2012 में हुई थी। उसके तीन दो बेटे और एक बेटी। बड़ा बेटा 14 वर्ष का है। मां की मौत के बाद तीनाें बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया।<br />