Surprise Me!

आदान अनुदान को लेकर किसानों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

2025-07-12 16 Dailymotion

गडरारोड- रामसर तहसील के सैकड़ों किसान है वंचित, अब धरतीपुत्रों ने दी अनशन की चेतावनी<br /> सीमावर्ती गडरारोड व रामसर तहसील के किसानों ने उपखंड मुख्यालय के सामने सरकार और बीमा कंपनी के अधिकारियों को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ कर आहुतियां दीं। भारतीय किसान संघ के बैनर तले कई गांवों से आए किसानों ने भगवान से प्रार्थना कर सरकार और बीमा कंपनी के अधिकारियों को सद्बुद्धि देने तथा उनके खातों में लम्बे समय से लंबित आदान अनुदान राशि शीघ्र जमा करवाने की मांग की।<br />किसान बोले- नहीं हो रही सुनवाई<br />संघ के बैंक बीमा प्रमुख गोविंदराम चौहान ने बताया कि वर्ष 2023 का आदान अनुदान अब तक जारी नहीं किया गया है। अधिकारियों से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। तहसील अध्यक्ष शेरसिंह सोढ़ा ने बताया कि इस संबंध में दर्जनों बार एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है। <br />यह भी उठी मांग<br /><br />आलमखान पनेला ने बताया कि उपखंड क्षेत्र में सैकड़ों बीघा गोचर भूमि पर अवैध बुवाई हो चुकी है। अलग-अलग गांवों से पशुपालकों ने कई बार ज्ञापन देकर समाधान की मांग की है, लेकिन स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है।

Buy Now on CodeCanyon