CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 12 जुलाई को राजधानी रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित पीएसवाई उत्कृष्टता सम्मान समारोह (PSY Excellence Award Ceremony) में विभिन्न विधाओं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री साय ने सभी सम्मानित शिक्षकों, विद्यार्थियों और संस्थाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा केवल डिग्री (Degree) प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र सेवा का मार्ग है। शिक्षा (Education) के बिना जीवन अधूरा है, और यही किसी भी राष्ट्र की प्रगति की नींव होती है। किसी भी क्षेत्र में सफलता (Success) का मूल आधार शिक्षा ही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अपने रजत वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इन 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। कार्यक्रम में पीएसवाई के प्रेसिडेंट डॉ. एसके मिश्रा, सलाहकार महेंद्र गुप्ता, सीईओ (CEO) शुभ्रा शुक्ला सहित शिक्षाविद्, गणमान्य अतिथि एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।