प्रदेश में इन दिनों मानसूनी बादलों का डेरा है। कई जिलों में मानसूनी बादल जमकर बरस भी रहे हैं। वहीं राजधानी जयपुर को अभी भी बारिश का इंतजार है। गुलाबी नगर जयपुर में बादल तो प्रतिदिन आ रहे हैं, लेकिन बरस नहीं रहे। केवल हल्की बूंदाबांदी ही हो रही है। हालांकि बादलों की वजह से तापमान में नरमी से मौसम अच्छा बना हुआ है। आज भी मौसम विभाग ने बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वहीं प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी आज बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।