Surprise Me!

यूक्रेन युद्ध: रूसी 'सुपर बख्तरबंद' वाहन ड्रोन के झुंड से नष्ट

2025-07-13 2 Dailymotion

यूक्रेन की सशस्त्र सेनाओं की 28वीं मैकेनाइज्ड ब्रिगेड ने इस सप्ताह एक चौंकाने वाला वीडियो जारी किया है, जिसमें एक रूसी अस्थायी रूप से बनाए गए बख्तरबंद वाहन की तबाही दिखाई गई है, जिसे यूक्रेनी सैनिकों ने "मॉन्स्टर टैंक" का नाम दिया है।<br /><br />यह वाहन एक रूसी हमले के खिलाफ यूक्रेनी ठिकाने की रक्षा के दौरान देखा गया था। यह ऑपरेशन एक दिन पहले अंजाम दिया गया था।<br /><br />इस रूसी बख्तरबंद वाहन को "चलती हुई झोपड़ी" बताया गया, जो भारी संरचना और मजबूत कवच प्लेटों से बना था — ऐसा प्रतीत होता है कि इसे ड्रोन हमलों का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया था। यूक्रेनी सैनिकों के अनुसार, इस वाहन को नष्ट करने में लगभग 60 FPV (फर्स्ट पर्सन व्यू) ड्रोन लगे, क्योंकि इसकी संरचना में कोई स्पष्ट कमजोर बिंदु ढूँढना बेहद कठिन था।<br /><br />स्रोत व चित्र: यूक्रेन की 28वीं मैकेनाइज्ड ब्रिगेड / Telegram @DeepStateUA<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon