<p>जम्मू-कश्मीर के अखनूर में नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सैनिकों को 12 जुलाई को अचानक एक पैंगोलिन दिखा. सेना की गिग्रियल बटालियन के जवानों ने पैंगोलिन को अपनी ओर आते देखा. जवानों ने उसे फौरन बचाया और जम्मू-कश्मीर वन्यजीव विभाग को सौंप दिया. पैंगोलिन दुनिया का इकलौता स्तनधारी जीव है, जो पूरी तरह शल्कों से ढका होता है. शिकारी आसानी से उसे निशाना बना लेते हैं. पैंगोलिन का आहार चींटियां और दीमक होते हैं. वे शांत, प्राकृतिक जगहों में रहते हैं. वन्यजीव विभाग ने पैंगोलिन को जम्मू के जंबू चिड़ियाघर के एक संरक्षित बाड़े में रखा है. वहां चींटियां और दीमक भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं. शांत और शर्मीले स्वभाव वाले पैंगोलिन अमूमन रात में घूमते हैं और दिन में कम ही दिखते हैं. इनके शल्क कठोर होते हैं, जो इनके बचाव का काम करते हैं, लेकिन अपने बचाव के लिए इनके दांत नहीं होते. खतरा महसूस करने पर ये सख्त गेंद की तरह सिकुड़ जाते हैं.</p>