Bhopal में रुका केंद्रीय मंत्री का काफिला, घायल युवक को Shivraj Singh Chauhan ने खुद अस्पताल पहुंचाया, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की है. भोपाल के चेतक ब्रिज पर एक सड़क हादसा हुआ, जहां एक युवक गंभीर रूप से घायल पड़ा था. जैसे ही शिवराज सिंह का काफिला वहां से गुजरा, उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और घायल की हालत देखकर उसे अपनी ही गाड़ी से अस्पताल भिजवाया. इतना ही नहीं, उन्होंने अस्पताल प्रशासन से खुद बात कर इलाज में कोई कमी न होने देने के निर्देश भी दिए. <br /> <br />#ShivrajSinghChouhan #BhopalNews #ViralVideo #HumanityFirst #InspiringLeaders #IndianPolitics #ChetakBridge #MPNews #PoliticianWithHeart #ShivrajSinghHelps<br /><br />~HT.410~PR.338~ED.110~GR.124~