जयपुर, राजस्थान: जयपुर के रामगंज थाना क्षेत्र के बाबू का टीबा मोहल्ले में एक धार्मिक आयोजन के दौरान दो गुटों के बीच जमकर पथराव हो गया। दरअसल दूसरे समुदाय के लोगों ने हिंदू महिला पर अभद्र टिप्पणी कर दी। वहीं इस मामले में अभी तक 10 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।<br /><br />#JaipurClash #RamganjViolence #ReligiousTensions #StonePeltingIncident #JaipurNews #BabuKaTeeba #LawAndOrder #RespectWomen #JusticeForAll #BJPMLADemandsAction