Surprise Me!

सावन के पहले सोमवार पर कीजिए दुग्धेश्वर नाथ के दर्शन, बाबा करते हैं मनोकामनाएं पूरी

2025-07-14 11 Dailymotion

सावन का पहला सोमवार है। इस पावन दिन पर दुग्धेश्वर नाथ के दर्शन कीजिए, जिन्हें छोटी काशी भी कहा जाता है। ये तीर्थस्थल उत्तर प्रदेश के देवरिया के रूद्रपुर कस्बे में स्थित है। ये स्थान महर्षि दधीचि और गर्ग ऋषि की तपोस्थली माना जाता है। सावन के महीने में हजारों की संख्या में शिव भक्त सरयू नदी से जल भरकर लाते हैं और बाबा दूधेश्वर नाथ का जलाभिषेक करते हैं। इस मंदिर में साल के 12 महीने तक  रुद्राभिषेक होता है। यहां के शिवलिंग को उज्जैन के ज्योतिर्लिंग का उपलिंग माना जाता है, जो नीसक पत्थर से बना है। मान्यता है कि सिर्फ शिवलिंग को छूने से मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं।<br /><br />#SAWAN, #HISTORYOFDUDESHWARNATH, #DUDESHWARNATHTEMPLEDEORIA, #SAVANSHIVRATRI2025CROWD, #DEVOTEESATDUDESHWARNATH

Buy Now on CodeCanyon