Surprise Me!

Shubhanshu Shukla की वापसी को लेकर Family ने खुशी जाहिर कर दिया Reaction

2025-07-14 14 Dailymotion

लखनऊ, यूपी: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की 18 दिन बाद वापसी है। उनकी वापसी को लेकर परिजनों में खुशी की लहर है। शुभांशु शुक्ला के पिता शंभु दयाल शुक्ला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि कल उनकी वापसी को लेकर हम बेहद खुश हैं और ईश्वर से हम यही प्रार्थना करते हैं कि उनका ये मिशन पूरा हो। उनका मिशन पूरा होगा ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है। आज सावन के पहले सोमवार को हमने मंदिर में पूजा-अर्चना की है। वहीं मां आशा शुक्ला ने कहा है कि पूरे घर में सभी को अच्छा लग रहा है, पूरे घर में खुशियां दौड़ी हुई हैं। हमें तो सोचकर ही खुशी हो रही है। हम यही प्रार्थना करते हैं कि वो सकुशल नीचे उतर कर आ जाएं। साथ ही उनकी बहन शुचि मिश्रा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि पूरा परिवार खुशियां मना रहा है जैसे पहले दिन की खुशी थी वैसी ही आज खुशी है। एक बार वो नीचे आ जाएं उसके बाद हम रिलेक्स कर सकेंगे।<br /><br />#ShubhanshuShukla #IndianAstronaut #ProudMoment #SpaceMission #SafeReturn #ISRO #FamilyCelebration #AstronautHomecoming #IndiaInSpace

Buy Now on CodeCanyon