<p>प्रयागराज: यूपी में मानसून अब कहर बरपाने लगा है. लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिती पैदा हो गई है. प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर बढ़ने से तटीय क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. संगम जाने वाला मार्ग डूब चुका है. गंगा के परिक्षेत्र में बने देवरहा बाबा की कुटिया भी जलमग्न हो गई है. तटवर्ती इलाकों की तरफ गंगा और यमुना के बढ़ते जलस्तर से अब लोग डरने लगे हैं. बीते 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 124 सेंटीमीटर तो यमुना में रिकॉर्ड 175 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बाढ़ के हालात को देखते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट घोषित किया है. घाट और उसके आस पास रहने वालों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कह दिया गया है. </p>