एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपने फिटनेस रूटीन की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने जिम के अंदर वर्कआउट करते हुए एक शानदार वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनकी फिटनेस और डेडिकेशन साफ नज़र आती है। सोहा ने इस वीडियो में पीले रंग का स्लीवलेस क्रॉप टॉप पहना है और उसे ब्लैक जिम लेगिंग्स के साथ पेयर किया है। उनके बाल टाइट बन में बंधे हुए हैं और चेहरा बिना मेकअप के एकदम फ्रेश और नैचुरल लग रहा है। वर्कआउट करते हुए सोहा का कॉन्फिडेंस और एनर्जी देखने लायक है।<br /><br />#SohaAliKhan #FitnessRoutine #WorkoutMotivation #GymVibes #BollywoodFitness #NoMakeupLook #NaturalBeauty #StrongWomen #HealthGoals #FitnessInspiration #GymLook #YellowCropTop #BlackLeggings #ActressWorkout #Dedication #FitnessGoals #CelebrityFitness #SohaInGym #EnergyBoost #WorkoutStyle<br />