Surprise Me!

नहर में नजर आया मगरमच्छ, वनविभाग की टीम ने बांस व रस्सी से किया रेस्क्यू, देखें वीडियो

2025-07-14 11,953 Dailymotion

<p>कोटा: बारिश के सीजन में कोटा जलाशयों में से मगरमच्छ बाहर निकाल कर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला थेकड़ा इलाके में सामने आया. यहां चंबल की बाईं मुख्य नहर से निकल रही किशनपुरा तकिया ब्रांच में एक 10 फीट लंबा मगरमच्छ नजर आ गया था. इसकी सूचना पर फॉरेस्ट की टीम मौके पर पहुंची. वीरेंद्र सिंह हाड़ा के नेतृत्व में रस्सी के जरिए इसका रेस्क्यू शुरू किया गया. इसमें बांस और रस्सी की मदद ली गई. वन विभाग की टीम ने नहर में 10 फीट ऊंची बाउंड्री पर से रेस्क्यू शुरू किया. मगरमच्छ के मुंह को रस्सी में फंसाया गया. इसके बाद उसे खींचकर बाहर निकाला है. यहां से देवली अरब रोड स्थित नगर वन में बने क्रोकोडाइल व्यू प्वाइंट पर छोड़ा गया. </p>

Buy Now on CodeCanyon