सावन के पहले सोमवार को जैसलमेर में आस्था, उल्लास और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह पो फटने से पहले ही शिवालयों के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। हर ओर धार्मिक उत्साह का वातावरण बना रहा। मंदिरों में भजन-कीर्तन की गूंज और शिव नाम के जयकारों ने माहौल को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। शहर के मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, वरुणेश्वर महादेव, गज मंदिर, चंद्रमोलेश्वर, रत्नेश्वर, सिद्धेश्वर और देवचंद्रेश्वर सहित कई शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। मंदिरों को सजाया गया और विशेष प्रकाश व्यवस्था की गई, जिससे वातावरण आध्यात्मिक और आकर्षक बन गया।