पुंछ, जम्मू कश्मीर: पुंछ की मेंढर सब डिवीजन की मानकोट तहसील का गांव छजला, एलओसी से सटे इस गांव में रहना किसी चुनौती से कम नहीं है। गांव में रहने वाली तबस्सुम नुसरत आज पूरे इलाके की बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं। ताइक्वांडो की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी तबस्सुम अपने गांव की लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रही हैं। तबस्सुम ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और उनके परिवार के पास ज्यादा साधन नहीं हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि उन्हें स्पोर्ट्स और ट्रेनिंग के लिए जरूरी मदद दी जाए।<br /><br />#TabassumNusrat #Poonch #TaekwondoChampion #SelfDefence #GirlsEmpowerment #JammuKashmir #BorderVillage #SportsInclusivity #SupportSports #LocalHero