Surprise Me!

वायरल वीडियो: महिला ने छह सालों से नहीं की वैक्सिंग, बताया इसे “थकाने वाला काम”

2025-07-14 7 Dailymotion

एक महिला, जिसने पिछले छह सालों से वैक्सिंग या शेविंग नहीं की है, ने इस “थकाने वाले काम” को लेकर अपना अनुभव साझा किया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।<br /><br />“मैं सालों तक नियमित रूप से वैक्सिंग करती थी और यह काम बहुत थकाऊ लगता था, लेकिन एक महिला के तौर पर यह ज़रूरी भी लगता था — सुंदर, स्वच्छ और आकर्षक महसूस करने के लिए,” कहा जॉर्जिया पेक ने, जो एक होलिस्टिक हेल्थ कोच हैं, अपने वायरल TikTok वीडियो में।<br /><br />इसके बाद पेक ने बताया कि उन्होंने यह फैसला क्यों लिया। “सच कहूं तो यह बहुत मेहनत का काम है, और वैक्सिंग के एक दिन बाद ही जो छोटे-छोटे बाल वापस उगते थे, वो बेहद असहज लगते थे।”<br /><br />“यह एक और चीज़ बन गई थी जिसे मैं खुद में 'ठीक' करने की कोशिश कर रही थी — जबकि उसमें कोई कमी थी ही नहीं। आखिर क्यों पुरुषों का शरीर पर बाल होना सामान्य माना जाता है, लेकिन महिलाओं के लिए वही बात अस्वच्छ और अप्रिय मानी जाती है?” पेक ने सवाल उठाया।<br /><br />इस वीडियो को अब तक 80 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और बहुत से यूज़र्स ने कमेंट्स में पेक का समर्थन किया है। एक व्यक्ति ने लिखा, “काश ज़्यादा लोग ऐसा करते, तो यह और सामान्य हो जाता। शर्म पर आधारित फैसले हमेशा बुरे होते हैं।”<br /><br />फोटो और वीडियो: TikTok @wildlygeorgia<br /><br /><br /><br /><br /><br /><br /><br /><br /><br /><br />

Buy Now on CodeCanyon