Surprise Me!

मध्यप्रदेश के उज्जैन में सावन के पहले सोमवार पर प्रजा के दर्शन को निकले राजा महाकाल, भक्तिमय हुआ उज्जैन

2025-07-15 20 Dailymotion

सावन के पहले सोमवार को उज्जैन के राजा महाकालेश्वर की पालकी निकली...इस दौरान राजा महाकाल ने मनमहेश का रूप धारण कर शहर का भ्रमण किया और अपनी प्रजा को दर्शन दिये... भ्रमण के दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने महाकाल को पुष्प अर्पित कर दर्शन किए...जब महाकाल की सवारी मंदिर से निकली तब उन्हें पुलिस के जवानों की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया... जिसके बाद पालकी महाकाल घांटी, गुदरी चौराहे होते हुए क्षिप्रा नदी पहुंची.. जहां बाबा का वैदिक उद्धघोष के साथ पूजन हुआ ... फिर क्षिप्रा नदी से गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए पालकी वापस महाकालेश्वर मंदिर लौटी...जहां मुख्य पुजारी पं.घनश्याम शर्मा ने पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम संपन्न कराया।<br /><br />#Mahakalsawari2025, #mahakalshahisawari, #sawan2025, #ujjainmahakalshahisawari2025, #ujjainmahakalsawaritime, #ujjainmahakalsawariroute

Buy Now on CodeCanyon