Balasore student self-immolation case : ओडिशा के बालासोर में आत्मदाह की कोशिश करने वाली छात्रा ने सोमवार रात को दम तोड़ दिया. छात्रा ने एक टीचर के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. कार्रवाई नहीं होने पर उसने 12 जुलाई को कॉलेज कैंपस में ही खुद को आग के हवाले कर दिया था. छात्रा को 90 फीसदी जली हालत में भुवनेश्वर के एम्स में भर्ती कराया गया था. सीएम माझी ने कार्रवाई को लेकर कहा, ''मैं घायल छात्र के परिवार को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस मामले के सभी दोषियों को कानून के मुताबिक कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. मैंने इस संबंध में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. सरकार परिवार के साथ पूरी तरह खड़ी है.'' Balasore Case: <br /> <br />#BalasoreIncident #StudentSelfImmolation #FMCollege #SuicideAttempt #CollegeControversy #OdishaStudent #EducationCrisis #IndiaEducationSystem #MentalHealthAwareness #CampusTragedy #balasore #odisha #breakingnews