चुपचाप घर जाकर सो गया नदी में बहा ट्रैक्टर चालक, टीम रातभर चलाती रही रेस्क्यू अभियान
2025-07-15 4,980 Dailymotion
कोटा जिले के कैथून क्षेत्र में सोमवार देर रात एक अजीबोगरीब घटनाक्रम सामने आया जिसने प्रशासन और रेस्क्यू टीम को भी चौंका दिया। भारी बारिश के चलते चंद्रलोई नदी उफान पर थी और आलनिया बांध से पानी छोड़े जाने के बाद नदी का जलस्तर और अधिक बढ़ गया।