Surprise Me!

Video News: राहुल गांधी की लखनऊ में पेशी, सेना पर दिए बयान को लेकर कोर्ट पहुंचे कांग्रेस नेता

2025-07-15 193 Dailymotion

Video Text News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज राजनीतिक हलचल तेज हो गई, जब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे। एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। सेना पर दिए विवादित बयान के मामले में राहुल गांधी को कोर्ट में बतौर आरोपी पेश होना पड़ा। उनके साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे — जिनमें प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राज्यसभा उपनेता प्रमोद तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे, और सांसद किशोरी लाल शर्मा शामिल हैं। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर और आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है। अब देखना होगा कि इस कानूनी लड़ाई में कांग्रेस और राहुल गांधी की अगली रणनीति क्या होगी।

Buy Now on CodeCanyon