मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ आए दिन अपने जीवन से जुड़े लम्हों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। चुलबुली और खुशमिजाज सिंगर नेहा कक्कड़ ने अभी हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ट्रिप की कुछ खूबसूरत और प्यारी तस्वीरों को शेयर किया है.. अगर उनके काम की बात करें तो 2012 में सिंगर नेहा कक्कड़ ने कॉकटेल से डांस ट्रैक "सेकंड हैंड जवानी" की रिलीज़ के साथ बॉलीवुड में एक अच्छे सिंगर के रूप में अपनी जगह बनाई जिसके बाद उनके कई लोकप्रिय पार्टी गाने आए, जिनमें यारियां से "सनी सनी" और 2014 के साउंडट्रैक एल्बम क्वीन से "लंदन ठुमकदा" शामिल हैं । 25 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में उनका एक सॉन्ग ‘नचदी’ आ रहा है जिसका यूज उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में किया है। उन्होंने अपने इस पोस्ट में कैप्शन दिया #Nachdi Hasdi always !<br /><br />#NehaKakkar #SingerNehaKakkar #NehaKakkarPics #NehaKakkarSmile #NehaKakkarMoments #NehaKakkarStyle #NehaKakkarTravels #NehaKakkarWithFriends #NehaKakkarCute #NehaKakkarLife #NehaKakkarFashion #NehaKakkarAndRohanpreet #NehaKakkarSelfie #NehaKakkarSongs #NehaKakkarInSonOfSardar2 #NehaKakkarMusic #NehaKakkarBollywood #NehaKakkarPost #NehaKakkarJourney #NehaKakkarPartySongs