ओडिशा में फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की 20 साल की छात्रा की एम्स भुवनेश्वर में इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्रा ने अपने एचओडी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और कोई कार्रवाई न होने पर उसने खुद को आग लगा ली थी। लेकिन सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। इस घटना पर ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने दुख व्यक्त किया और परिवार को सख्त सजा दिलाने का भरोसा दिया। जबकि BJD और कांग्रेस घटना पर सवाल खड़े कर रहे हैं। <br /><br /><br />#Odisha, #FakirMohanAutonomousCollege, #Student, #SelfImmolation, #BalasoreCollegeSelfImmolation, #AIIMS #Bhubaneshwar, #OdishaCrimeNews, #OdishaNews, #BalasoreCrimeNews, #BalasoreNews