Surprise Me!

Anita Hassanandani ने IANS को छोरिया चली गांव शो के लिए अपनी तैयारियों की दी जानकारी

2025-07-16 889 Dailymotion

IANS से खास बातचीत में टीवी की फेमस एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने अपने नए शो छोरिया चली गांव को लेकर बताया की किस वजह से वो इस शो करने के लिए तैयार हुई । उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है ये शो उन्हें वो सब सिखा सकता है जो गूगल या विकिपीडिया से नहीं सीख सकते । शो के जरिये हम गांव वालों के साथ एक बॉन्ड बना सकते हैं उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को समझ सकते हैं और जैसे वो लोग जीते है हम उसे महसूस कर सकते हैं । उन्होंने बताया की शो में सभी कंटेस्टेंट बहुत स्ट्रांग है इसके साथ ही शो को रणविजय सिंह के द्वारा होस्ट करने पर उन्होंने बताया की उन्हें लगता है रणविजय उन्हें ज्यादा अच्छे से समझ पाएंगे क्योंकि वो भी अपने बच्चे को छोड़ कर वापस आएंगे । <br /><br />#AnitaHassanandani #NewShow #ChhoriyaChaliGaon #IANSInterview #RuralLife #VillageBond #StrongContestants #RanvijaySingh #RealityShow

Buy Now on CodeCanyon