पारिवारिक मनोरंजक फिल्म हीर एक्सप्रेस का ट्रेलर आउट हो गया है, ये फिल्म सिनेमा घरों में 8 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में फीमेल लीड रोल ‘हीरा’ को निभा रहीं दिविता जुनेजा इस दौरान ट्रडिसनल ड्रेस और अपने सिंपल लुक में बेहद सुंदर दिखीं। ट्रेलर लॉन्चिंग दौरान दिविता जुनेजा ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए। फिल्म के ट्रेलर की लॉन्चिंग के मौके पर डेब्यूटेंट दिविता जुनेजा, आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा, मेघना मलिक, प्रीत कमानी और डायरेक्टर उमेश शुक्ला मौजूद रहे।<br /><br />