Surprise Me!

swm news: सब्जी मण्डी के पास सड़ रहा कचरा, बीमारियों को दे रहा न्योता

2025-07-16 63 Dailymotion

सवाईमाधोपुर.नगरपरिषद प्रशासन की अनदेखी से बजरिया में सब्जी मण्डी के पास कचरा फिर सड़ रहा है। इसको लेकर नगरपरिषद ने भी मुंह फेर लिया है। परिषद के कार्मिक सब्जी मंडी के पास खाली स्थान पर फिर से अस्थाई कचरा डंपिग यार्ड बनाकर गदंगी डाल रहे है। इससे बीमारियां फैलने का अंदेशा बना है। नगर परिषद की ओर से शहर एकत्रित कचरे को सब्जी मंडी के पास डाला जा रहा है। कचरे से उठती बदबू आसपास का वातावरण दूषित कर रहा है। कचरे की बदबू से राहगी, व्यापारी व सब्जी-फल विक्रेता भी परेशान है।<br /><br />आबादी क्षेत्र में डाल रहे कचरा, लोगों में रोष<br />नगरपरिषद की ओर से सूरवाल में डंपिग यार्ड बनाया हुआ है। इसके बावजूद परिषद के कर्मचारी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व ऑटो टिपर से कचरे को सब्जी मण्डी के पास खाली जगह पर डाल रहे है। बारिश के मौसम में कचरा भीग रहा और बदबू के मारे लोगों का बुरा हाल है। इस संबंध में स्थानीय नागरिकों, सब्जी विक्रेताओं ने जिला प्रशासन व नगरपरिषद आयुक्त से शिकायत की लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे है।<br /><br />सब्जी विक्रेता भी परेशान<br />बजरिया में सब्जी मण्डी के पास नगरपरिषद की ओर से डाले जा रहे कचरे से सब्जी विक्रेता भी परेशान है। खाली जमीन पर अब जगह-जगह कचरे के ढेर नजर आ रहे है। सब्जी विक्रेता संतोष सैनी, कैलाश आदि ने बताया कि नगरपरिषद की मनमर्जी से शहर से एकत्रित कचरे को अब खाली भूमि पर डाला जा रहा है। इससे दिनभर दुर्गंध उठती रहती है। यहां सब्जी बेचना भी मुश्किल हो रहा है। कचरे को अन्यत्र डालने के लिए जिला कलक्टर व आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा।<br /><br />ये बोले सब्जी विक्रेता...<br />गंदगी से हो रही परेशानी<br />सब्जी मण्डी के सामने आबादी क्षेत्र में नगरपरिषद ने कचरा डंपिग यार्ड बना रखा है। ऐसे में खाना खाता समय पर सब्जी बेचते वक्त बदबू से परेशानी झेलनी पड़ रही है। गंदगी से बीमारियां फैलने की आशंका बनी है। इस डंपिग यार्ड को अन्यत्र शिफ्ट करना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिले।<br /><br />मीठालाल सैनी, सब्जी विक्रेता, बजरिया सवाईमाधोपुर<br />सब्जी विक्रेताओं में बना है रोष<br />बजरिया का पूरा कचरा व गंदगी सब्जी मण्डी के सामने खाली पड़ी जमीन में डाला जा रहा है। बारिश के दौरान कचरा पूरी तरह से सड़ रहा है। इससे सब्जी बेचते समय बदबू के मारे बुरे हाल है। नगरपरिषद के कार्मिक प्रतिदिन सब्जी विक्रेताओं से बैठने की एवज में राशि वसूलने तो आ जाते है मगर हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं कर रहे है। इससे सब्जी विक्रेताओं में रोष बना है।<br /><br />महावीर साहू, सब्जी विक्रेता, बजरिया सवाईमाधोपुर<br />इनका कहना है...<br />सब्जी मंडी के पास अस्थाई डंपिग यार्ड बना रखा है। जल्द ही कचरे का दूसरी जगह पर निस्तारण किया जाएगा।<br /><br />नरसी मीणा, आयुक्त, नगरपरिषद सवाईमाधोपुर

Buy Now on CodeCanyon