नशे की वजह से बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने नशा-मुक्ति जन-जागृति अभियान के अंतर्गत विशेष अभियान “नशे से दूरी है जरुरी” कार्यक्रम शुरू किया है। अभियान की शुरूआत मंगलवार को एक निजी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर की गई। कलेक्टर व एसपी ने विद्यार्थी और स्कूल के स्टाफ को संबोधित कर किया। उन्होंने नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करने का आव्हान किया है। कार्यक्रम के दौरान नशा न करने एवं समाज को नशा मुक्त करने की शपथ ली गई।