<p>हरियाणा के पानीपत में रहने वाले ट्रक ड्राइवर सतनाम सिंह भक्ति से शक्ति की मिसाल पेश कर रहे हैं. भगवान शिव में अटूट भक्ति रखने वाले सतनाम अकेले ही बग्गी कांवड़ खींचते हुए हरिद्वार से गंगा जल लेने के लिए निकले हैं. वे हर की पौड़ी से 251 लीटर गंगा जल लेकर जाएंगे और गांव के शिव मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाएंगे. सतनाम बताते हैं कि हर साल उनके गांव नारा से बड़ी संख्या में युवा कांवड़ लेकर आते थे लेकिन इनमें से ज्यादातर नौकरी के लिए विदेश चले गए हैं. ऐसे में गांव की सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ उन्होंने ये बीड़ा उठाया है. सतनाम जैसे लाखों कांवड़िए गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार और दूसरे पवित्र शहरों में पहुंचते हैं. वे इस जल को अपने गांव या शहर में भगवान शिव के मंदिरों में शिवलिंग पर चढ़ाते हैं. कांवड़ यात्रा हर साल हिंदू पवित्र महीने सावन के दौरान होती है. इस साल ये यात्रा 11 जुलाई से शुरू हुई है.</p>