Surprise Me!

FIR against UP School Teacher: रजनीश गंगवार की कविता Kanwar को लेकर एफआईआर, क्या बोले वो ?

2025-07-16 43 Dailymotion

उतर प्रदेश में इस समय आस्था और धर्म इस कदर हावी है की उसके आगे कुछ भी नहीं दिख रहा है...अगर आपको यकीन न आए तो कांवर यात्रा को देख लीजिए...जिन्हें कानून व्यवस्था, और पुलिस प्रशासन का बिल्कुल डर नहीं है...वो कुछ भी कर दे, किसी को मार दे, सब माफ है...लेकिन अगर कोई इस कांवर यात्रा पर कविता तक कह दे तो उसकी खैर नहीं...अगर आपको हमारी बातों पर यकीन न आए तो उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ यात्रा पर कविता पढ़ने वाले टीचर रजनीश गंगवार को ही देख लीजिए...जिन्होंने बच्चों को समझाने के लिए एक कविता पढी जो शोसल मीडिया में वायरल हो गई...और अब यही कविता मुशीबत की वजह हो गई...क्योंकि इसकी वजह से शिक्षक महोदय पर एफआईआर जो हो गई है...हलांकी एफआईआर दर्ज होने के बाद टीचर रजनीश गंगवार की सफाई भी आ गई है...जिसमें उन्हों ने इस बात का खुलासा किया है की उन्हों ने ये कविता क्यों कही...लेकिन इससे पहले की हम आपको रजनीश जी की सफाई सुनाए...जरा वो कविता सुन लेते हैं जिसे सुनकर कुछ लोगों को इस कदर बुरा लगा की उन्हों ने इस टीचर के उपरा एफआई आर तक करा डाली <br /> <br />#rajnishgangwar #kanwaryatra #bareilly #KanwarYatra #BareillyNews <br />#RajneeshGangwar #BareillyNews <br />#RajneeshGangwar #KanwarYatra #BareillyNews #TeacherControversy #PoemFIR #कांवड़_यात्रा_2025 #BJPagainstEducation

Buy Now on CodeCanyon