Surprise Me!

केरल: त्रिशूर के वडक्कुनाथन मंदिर में महा गणपति होमम पूजा, हाथियों को खाना खिलाने की परंपरा

2025-07-17 6 Dailymotion

<p>त्रिशूर के ऐतिहासिक वडक्कुनाथन मंदिर में हाथियों को खाना खिलाने का भव्य समारोह 17 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन की देखरेख करने वाली एकमात्र संस्था, मंदिर की सलाहकार समिति ने गज पूजा और 43वें अष्टद्रव्य महा गणपति होमम आयोजित करेगी. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षित और आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक रैंप की व्यवस्था सहित कई इंतजाम किए गए हैं. अष्टद्रव्य महा गणपति होमम के दौरान, नारियल, गुड़, चावल, गन्ना, शहद, तिल का तेल और नींबू सहित आठ पवित्र वस्तुओं को एक साथ पकाकर प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है. गज पूजा समारोह मलयालम महीने कर्किडकम के पहले दिन आयोजित किया जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर में कर्किडकम की शुरुआत जुलाई महीने में होती है. ऐसा माना जाता है कि इस अनुष्ठान के दौरान हाथियों को भोजन कराने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और श्रद्धालुओं को साल भर बीमारियों से बचाते हैं. </p>

Buy Now on CodeCanyon