हिण्डौनसिटी. करीब ढाई दशक बाद जलसेन तालाब जल संसाधन विभाग के अधीन आ गया है, लेकिन इसकी सारसंभाल की शुरुआत नहीं है। जलसेन के जलभराव क्षेत्र के पेटे में कचरे के ढेर लगे हुए हैं। पेटे से कचरे का उठाव कर सफाई और डालने वालों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से तालाब में कचरा बढ़ता जा रहा है।