Surprise Me!

पिता-बेटी ने साइकिल से महज 5 दिनों में पूरी की कांवड़ यात्रा, 501 KM का सफर तय कर दिया फिटनेस का संदेश

2025-07-17 11 Dailymotion

<p>नई दिल्ली/गाजियाबाद: सावन का महीना शुरू होते ही कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. इसी क्रम गाजियाबाद के वसुंधरा निवासी डॉ. उमेश पंत और उनकी बेटी उमंग पंत इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, इन्होंने साइकिल पर कांवड़ यात्रा कर शिव भक्ति के साथ-साथ स्वास्थ और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने की अनूठी कोशिश की है. 501 किलोमीटर के इस सफर को पिता ने अपनी बेटी के साथ 5 दिनों में पूरा किया है. डॉ. उमेश पंत होम्योपैथिक चिकित्सक हैं, जबकि उनकी बेटी उमंग हरिद्वार से योग में बीएससी कर रही हैं. डॉ उमेश पंत कई सालों से स्वस्थ और जीवन शैली सुधार को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. इस बार उमेश पंत ने 11 जुलाई को अपनी बेटी उमंग के साथ गाजियाबाद से साइकिल पर हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे. 13 जुलाई को पिता और बेटी हरिद्वार पहुंचे. 13 जुलाई की शाम को हरिद्वार से निकले और 15 जुलाई देर रात गाजियाबाद वापस पहुंचे हैं.</p>

Buy Now on CodeCanyon