Surprise Me!

पन्ना में स्कूली बच्चों का जल परीक्षा!, तेज बहाव के बीच से निकलना पड़ता है रोजाना

2025-07-17 36 Dailymotion

<p>पन्ना: करही ग्राम के शासकीय हाई स्कूल जाने वाले मार्ग पर पानी के तेज बहाव के कारण छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय के एक ओर नहर बह रही है तो वहीं दूसरी ओर तालाब में लबालब पानी भरा हुआ है. भारी बारिश के कारण सड़क टूट गई है और वहां से नहर का पानी तालाब में जा रहा है. इससे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. यूं कहें कि बच्चों को रोजाना जल परीक्षा देनी होती है, जो इसे पार कर पाते केवल वही स्कूल जा पाते हैं. इसलिए शिक्षकों और छात्रों ने सड़क और नहर बनाने की मांग की है. शिक्षक मुकेश बड़ौलिया ने बताया कि "शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा हाथ पकड़ कर बच्चों को पानी के बीच से पार कराया जाता है." वहीं, बच्चों का कहना है कि स्कूल के चारों ओर पानी भरे रहने के कारण विषैले जीवों का भी डर बना रहता है. माता-पिता द्वारा स्कूल आने से मना किया जाता है. इसके बावजूद पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए स्कूल आते हैं." </p>

Buy Now on CodeCanyon