<p>हैदराबाद: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले स्थित राजेंद्रनगर में गुरुवार को पीवी एक्सप्रेस हाईवे पर टमाटरों से लदा एक ट्रक पलट गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक शमशाबाद से गुडीमलकापुर मंडी जा रहा यह ट्रक असंतुलित होकर पलट गया था, जिससे टमाटरों से भरे दर्जनों क्रेट सड़क पर बिखर गए.</p><p>दुर्घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बिखरे हुए टमाटरों को इकट्ठा करके उन्हें थैलों और टोकरियों में भरने लगे. देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई और लोग ज्यादा से ज्यादा टमाटर बटोरने के चक्कर में आपस में हाथापाई करने लगे.</p><p>हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोटें आईं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद उसने यातायात को नियंत्रण में किया.</p>
