Surprise Me!

बिहार के महागठबंधन में ओवैसी की पार्टी को नहीं मिलेगी एंट्री, क्या बोले पक्ष-विपक्ष के नेता? 

2025-07-18 6 Dailymotion

बिहार में विधानसभा चुनाव होने को हैं। चुनावों को लेकर पार्टियां आए दिन राजनीतिक गठजोड़ बनाने की कोशिश में रहती हैं। लेकिन AIMIM के साथ ऐसा नहीं हो पाया है। दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM इस कोशिश में थी कि वो बिहार में महागठबंधन का हिस्सा बन जाए, लेकिन महागठबंधन के नेताओं ने उन्हें बीजेपी की 'B Team' बताकर शामिल करने से मना कर दिया है। इस खबर पर महागठबंधन और विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। <br /><br />#RJDandcongress, #RJDcongressmahagathbandhan, #noentryinmahagathbandhan, #aimimasaduddinowaisi, #asaduddinowaisi

Buy Now on CodeCanyon