मुंबई : Laughter Chef season 2 के कंटेस्टेंट एक्टर करण कुंद्रा, समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार ने IANS से खास बातचीत की, और शो को करने की वजह बताई I अभिषेक कुमार ने बताया की उन्हें कुकिंग नहीं आती थी लेकिन शो करते करते उन्होंने कुकिंग भी सीख ली I वहीं करण कुंद्रा ने बताया शो में उन्होंने कुकिंग के अलावा भी बहुत कुछ सीखा है I समर्थ जुरेल ने तेजस्वी प्रकाश के बनाए खाने की इच्छा भी जताई I वहीं करण ने तेजस्वी प्रकाश को समर्थ और अभिषेक की भाभी बनाने का रीजन भी बताया I <br />