सिरोही@पत्रिका. बारिश में छत से टपकता पानी, खस्ताहाल सड़क व अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे सिरोही आगार का करीब दो करोड़ की लागत से कायाकल्प होगा। आगार में मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। इसमें डेढ करोड़ की लागत से तो बस स्टैण्ड का जीर्णोद्धार और 50 लाख की लागत से वर्कशॉप में कार्य होगा। जिसमें परिसर में सीसी सड़क, दरवाजे, खिड़कियां, छत की मरम्मत, छत पर टुकडिय़ां, इलेक्ट्रिक वायरिंग, रंग-रोगन समेत विभिन्न कार्य किए जाएंगे। यह संपूर्ण कार्य दिसम्बर तक पूर्ण होगा। इससे यात्रियों को अच्छी सुविधाएं मिल सकेगी।