Surprise Me!

फिल्म रुद्रशक्ति के प्रमोशन के लिए पटना पहुंची Akshara Singh

2025-07-18 14 Dailymotion

पटना, बिहार: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपनी आने वाली फिल्म रुद्रशक्ति के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचीं। उन्होंने बताया कि यह फिल्म शिव-पार्वती की कहानी पर आधारित है जिसका निर्देशन निशांत जी ने किया है और प्रोड्यूसर हैं सीपी सिंह। फिल्म में विक्रांत मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अक्षरा सिंह, मनमोहन और अन्य कलाकारों ने मिलकर एक अलग तरह के कॉन्सेप्ट पर काम किया है। फिल्म की शूटिंग काशी में हुई, जहां बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर शुरुआत की गई और शूटिंग खत्म भी वहीं हुई। अक्षरा ने कहा कि यह एक शानदार और तेज सफर रहा और उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को ज़रूर पसंद आएगी। बिहार फिल्म नीति पर उन्होंने कहा कि वह बिहार की बेटी हैं और यहीं काम करना चाहती हैं। चुनाव लड़ने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि मैं पहले एक्टर हूं, अभी चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है।<br /><br />#AksharaSingh #Rudrashakti #BhojpuriCinema #FilmPromotion #PatnaEvent #ShivaParvati #DirectorNishant #ProducerCPSingh #VikrantLead #SpiritualFilm #KashiShoot #BabaVishwanath #BiharPride #BhojpuriActress #ActingCareer #BiharFilmPolicy #CulturalCinema #AudienceLove #UniqueConcept #NoToPolitics<br />

Buy Now on CodeCanyon