Surprise Me!

19 Chemo, 30 Radiation… फिर भी लौटा कैंसर, अब HIIMS से राहत!

2025-07-18 2 Dailymotion

जितेंद्र कुमार की कहानी उन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है जो बार-बार कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। 2022 में मुँह के छाले से शुरू हुआ सफर, बायोप्सी के बाद बिगड़ता गया। 19 कीमोथेरेपी, ऑपरेशन, फिर 30 रेडिएशन, यहाँ तक कि होम्योपैथी भी आज़माई — लेकिन 2024 में कैंसर फिर से लौट आया।<br /><br />बाईं ओर मुँह में दर्दनाक अल्सर, लिक्विड डाइट पर आना पड़ा, थायरॉइड की दवा और गैस की परेशानी बचपन से थी, धड़कन तेज़ हो जाया करती थी। लेकिन HIIMS में इलाज शुरू करने के बाद नतीजे दिखने लगे —<br />✅ एक अल्सर पूरी तरह से घुल गया<br />✅ गैस और धड़कन की तकलीफ में आराम<br />✅ कैंसर की हालत में सुधार<br />✅ लाइफस्टाइल और डाइट में किया बदलाव<br />✅ अब शाम 6 बजे के बाद खाना बंद, DIP डाइट फॉलो कर रहे हैं<br /><br />यह वीडियो आपको दिखाएगा कि कैसे नेचुरल और वैज्ञानिक तरीकों से, बिना किसी साइड इफेक्ट्स के, उम्मीद की नई किरण मिल सकती है।

Buy Now on CodeCanyon