Surprise Me!

मैहर में बारिश ने डराया, उफनती नदी को पार करने में तिनके की तरह बहे मवेशी

2025-07-18 0 Dailymotion

<p>मैहर: जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. गुरुवार को उफनती नदी को पार करने के दौरान कई मवेशी नदी के तेज बहाव के साथ बहते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो मैहर के रामनगर तहसील के करौंदिया गांव का बताया जा रहा है. घटना उस वक्त हुई जब चरवाहे मवेशी लेकर वापस आ रहे थे. मगर धार तेज होने के चलते कई गायें बहकर लापता हो गईं. इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. बताया जाता है कि नगर परिषद क्षेत्र रामनगर का एक गांव करौदिया नदी के उस पार बसा हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासनिक उपेक्षा के कारण नदी पर बांस-बल्ली का पुल बनाया था. बरसात अधिक होने से वह बह गया, ऐसे में एक बार फिर वह रास्ता विहीन हो गए. जानकारी के अनुसार करौंदिया में पुल और सड़क बनाने के लिए 2 करोड़ 38 लाख रुपए की तकनीकी मंजूरी मिली थी, लेकिन प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिल पाई जिससे निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका. ऐसे में पिछले कई दिनों से स्कूली छात्र अपने विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे. रामनगर तहसीलदार अनामिका सिंह ने बताया कि "पुल के निर्माण का काम निर्माण एजेंसी को दिया जा चुका है. निर्माण कार्य क्यों नहीं किया जा रहा है. इस मामले की जांच की जाएगी. पुल नहीं बनने तक की स्थिति में लोगों के आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी." जब इस मामले में ईटीवी भारत ने एसडीएम आरती सिंह को फोन लगाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.</p>

Buy Now on CodeCanyon