<p>दमोह: मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश लगातार कहर बरपा रही है. प्रदेश के कई जिलों में हो रही तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. नदी पर बने पुल और रपटो के ऊपर से तेज बहाव में बाढ़ का पानी बह रहा है, जिससे लोग जान जोखिम में डालकर वाहनों को निकाल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो दमोह के हटा ब्लॉक के वर्धा-मड़ियादो मार्ग से आया है, जहां एक बस चालक उफनते नाले से बस पार कराते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे बस चालक को ना तो अपनी जान की परवाह है और ना ही पीछे बैठे 30 लोगों की जान की चिंता है. पानी के तेज बहाव में बस अनियंत्रित हो रही थी, लेकिन चालक ने किसी तरह से बस को पार करा दिया. जबकि नाला उफनाया हुआ था और बहाव तेज था. ऐसे में बस फिसलकर नाले में समा जाती, तो इस हादसे का जिम्मेदार कौन होता? </p>