Surprise Me!

Instagram पर Karan Tacker ने फैंस को दिया Surprise

2025-07-18 55 Dailymotion

टीवी जगत में अपने हुनर से खास जगह बनाने वाले एक्टर करण टेकर ने अपने खास दिन को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में करण ने अपने दो प्रोजेक्ट्स के एक साथ रिलीज होने पर अपनी Nervousness साझा की है। इस वीडियो में वह कहते हैं कि मैं खुश भी हूं और बहुत नर्वस भी। मेरे साथ ऐसा पहली बार हुआ है कि सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2'और फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' दोनों एक साथ रिलीज हो रही हैं। बता दें, अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में करण अहम किरदार निभाते दिखेंगे। वहीं, 'स्पेशल ऑप्स 2' के लिए करण टेकर पहले सीजन से ही लीड रोल में हैं। सीरीज में वो रॉ ऑफिसर फारूक अली का किरदार निभा रहे हैं। सीरीज में उनका किरदार काफी दमदार है। करण एक्टर और मॉडल के साथ होस्ट भी हैं। <br />

Buy Now on CodeCanyon