<p>बारां: जिले के सदर थाना इलाके के कोटड़ी सुंडा गांव के नजदीक पार्वती नदी में दो ट्रैक्टर के बहने का मामला सामने आया है. मामले में एक ट्रैक्टर ट्राली नदी के बहाव क्षेत्र में ही बेरिंग टूट जाने के चलते बह गया. दूसरा ट्रैक्टर और जेसीबी उसे निकालने के लिए नदी पहुंचे थे. इस दौरान जेसीबी से डाला गया फंदा टूट गया. तेज बहाव में दूसरा ट्रैक्टर भी पहले के साथ ही चला गया. इस दौरान चालक ने तुरंत कूद कर अपनी जान बचाई. सदर थाना अधिकारी हीरालाल पूनिया ने बताया कि पहला ट्रैक्टर 17 जुलाई को नदी के रपट में रह गया था. जिसे 18 जुलाई को स्थानीय लोगों ने ही निकलने का प्रयास किया था. अभी पानी का वेग काफी ज्यादा है. ऐसे में इन ट्रैक्टरों को निकलना मुश्किल है. ट्रैक्टर गांव के नजदीक के ही स्थानीय लोगों का है. जिसे हाइड्रा मशीन की मदद से निकाला जाएगा.</p>