लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि आरएसएस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी यानि सीपीएम पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि इन दोनों संगठनों में आम लोगों के प्रति कोई संवेदना नहीं है। राहुल ने ये बयान केरल के कोट्टायम में एक कार्यक्रम के दौरान दिया। अब राहुल गांधी के बयान पर एनडीए के नेता हमलावर हैं। जबकि कांग्रेस और INDI गठबंधन के नेता उनके बयान से बचते दिखे।<br /><br /><br />#RahulGandhiRSSCPMremark #INDIalliancerift #Biharelections2025 #Leftpartiesanger #Congresscontroversy #RSS #CPIM #rahulgandhi #biharelection #biharelectionnews