Surprise Me!

Raipur: नई उद्योग नीति 2024-30 से अब तक 6.50 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त

2025-07-19 17,330 Dailymotion

Raipur: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 19 जुलाई को नवा रायपुर के सेक्टर-5 स्थित एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स की नवनिर्मित इकाई का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की नई उद्योग नीति (New Industrial Policy) 2024-30 से अब तक 6.50 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। सीएम साय ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत लोगों को 5 लाख रुपए तक इलाज की सुविधा मिल रही है। साथ ही प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) से 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को भी निःशुल्क उपचार का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, विधायक ललित चंद्राकर, विधायक संपत अग्रवाल, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, सीजीएमएससी (CGMSC) के अध्यक्ष दीपक म्हस्के, सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स (Aspire Pharmaceuticals) से कोमलचंद चोपड़ा, अनिल देशलहरा और उज्ज्वल दीपक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Buy Now on CodeCanyon