महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र सामना को दिए इंटरव्यू में चुनाव आयोग के साथ बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव आयोग एक 'पत्थर' है। उस पत्थर पर सिंदूर लगा देने से उसे 'शिवसेना' नाम और धनुष-बाण चिह्न किसी और को देने का अधिकार नहीं मिल जाता। अब उनके इस बयान पर बीजेपी भड़क गई है और उन पर जमकर हमलावर है। जबकि विपक्षी दल उद्धव के बयान को सच बताते हुए बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमलावर हैं।<br /><br /> #uddhavthackeray #sanjayrautinterview, #uddhavthackerayinterview, #MaharashtraPolitics #uddhavthackeraysanjayraut #Shivsena