Surprise Me!

कांवड़ यात्रा 2025 ; पुष्पवर्षा गद गद कांवड़ियों ने की सीएम की तारीफ, किन्नर जत्था रहा आकर्षण का केंद्र

2025-07-20 17 Dailymotion

<p>मेरठ : सीएम योगी ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की. इस मौक़े पर भगवान भोले की भक्ति में लीन तल्लीन शिवभक्तों ने उनकी जमकर सराहना की. दिल्ली शाहदरा के किन्नर समाज के 35 शिवभक्तों का जत्था भी कांवड़ यात्रा में भव्य कांवड़ लेकर चल रहा है. कांवड़ यात्रा में शामिल सोनिया शर्मा ने बताया कि दुर्गापुरी शाहदरा में शिव मंदिर में वह कांवड़ लेकर पहुंचेंगे. ये उनकी 27 वीं कांवड़ है. कांवड़ यात्रा में चल रहीं कशिश का कहना है कि भगवान शिव आशीर्वाद बनाए रहें. शिवभक्त स्वीटी शर्मा कहती हैं कि हम भोलेनाथ से सभी के लिए दुआ कर रहे हैं. स्वीटी ने कहा कि कानून के साथ हमें चलना चाहिए. सभी भोलों से भी वे यही कहेंगे कि कहीं भी कोई विवाद न होने पाए. </p>

Buy Now on CodeCanyon