<p>चाकसू (जयपुर): चाकसू में शीतला गांव स्थित लाकावास बांध इन दिनों लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट बना हुआ है. रविवार को छुट्टी के दिन लाकावास डैम पर लोगों की खासी भीड़ रही. बांध पर बने करीब 7 गेटों से पानी की चादर चलने के बाद बहते झरने में लोग लुत्फ उठाते नजर आए. लोगों ने पानी में जमकर मस्ती की. यहां बांध की सिड्ढीनुमा चादर से गिरता पानी किसी अद्भुत नजारे से कम नहीं है. चादर पर बने 7 गेट से करीब 20 फीट नीचे गिरता पानी लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट बन गया है. इलाके में बारिश के बाद शुरू हुई बांध की चादर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जयपुर सहित आसपास के लोग बांध का नजारा देखने आना शुरू हो गए. क्षेत्र के चन्दलाई बांध का ओवरफ्लो ही लाकावास बांध में पानी की आवक का मुख्य स्रोत है.</p>