Surprise Me!

Kanwar Yatra के दौरान बवाल की घटनाओं पर Rakesh Tikait ने दी प्रतिक्रिया

2025-07-20 7 Dailymotion

मुजफ्फरनगर, यूपी: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान कई स्थानों पर कांवड़ियों द्वारा तोड़फोड़ और हुड़दंग मचाने के मामले सामने आए हैं जिसको लेकर किसान नेता राकेश टिकैत से बात की गई तो उन्होंने कांवड़ियों द्वारा हुड़दंग मचाने को लेकर कहा कि कुछ लोग हैं जो तोड़फोड़ का काम करते हैं और वह इसी उद्देश्य से आते हैं कि उन्हें मारपीट और तोड़फोड़ करनी है। उनको चिन्हित करना चाहिए जो कांवड़िया आते हैं वह तो भक्ति भाव से आते हैं और वह अपनी मनोकामनाओं के लिए आते हैं ऐसे लोग उन्हें भी बदनाम करते हैं।<br /><br />#Muzaffarnagar #KanwarYatra #RakeshTikait #Kanwariyas #Vandalism #Hooliganism #FaithVsChaos #IdentifyTroublemakers #ReligiousPilgrimage #LawAndOrder #BeDevoutNotDestructive #PilgrimsNotRioters

Buy Now on CodeCanyon