<p>उत्तर प्रदेश में मिशन अस्मिता के तहत बड़ा एक्शन लिया गया है. राज्य की पुलिस के मुताबिक, बड़े पैमाने पर अवैध धर्म परिवर्तन रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने ईटीवी भारत से बातचीत की. </p><p>केंद्रीय मंत्री बघेल ने कहा कि, अवैध धर्मांतरण पर शिकंजा कसने के लिए सीएम योगी ने मिशन 'अस्मिता' लॉन्च किया है. उन्होंने कहा कि, हिंदू से क्रिश्चियन में कन्वर्ट करने का मामला हो या फिर हिंदू से इस्लाम में धर्मपरिवर्तन करने का मामलों हो, यह सालों से चली आ रही है. </p><p>धर्मांतरण मामले में मिशन अस्मिता के तहत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि, आगरा से दो लड़कियों के लापता होने की खबर मिली. इसकी जांच साइबर थाने को दी गई. इस मामले में लव जिहाद, राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंधमारी, अवैध फंडिंग, धर्मांतरण जैसे कई अहम विषयों की जांच हुई. आगरा के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने खुद इस मामले की जांच की. इसमें लड़कियों की बरामदगी के साथ-साथ मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है. </p><p>उन्होंने कहा कि, धर्मांतरण मामले में मूल बात जो सामने आई है, इसमें विदेश से फंडिंग का खुलासा हुआ है. इसमें ग्रुप का संबंध पाक समर्थित आतंकी संगठन से होने का खुलासा हुआ है. एसटीएफ, एटीएस और आगर पुलिस ने इस मामले के खुलासे में बड़ी कामायबी पाई है. </p>